CG CONGRES TAUNT
CG CONGRES TAUNT Raj Express
छत्तीसगढ़

रमन सिंह के चावल वाले बयान पर अध्यक्ष सुशील आनंद ने दिया जवाब, कहा- फोर्टिफाइड राइस है

Deeksha Nandini

Chhattisgarh Politics: पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) के चावल वाले वायरल वीडियो पर कांग्रेस संचार विभाग (Congress Communications Department) के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (President Sushil Anand Shukla) ने पलटवार किया है। जिसमे उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि, फोर्टिफाइड चावल (Fortified Rice) को प्लास्टिक जैसी वस्तु बताना बेहद आपत्तिजनक है। रमन सिंह अपनी राजनीति (Politics) चमकाने के लिए स्तरहीन झूठा वीडियो इंटरनेट-मीडिया (Internet-Media) में वायरल (Viral) कर रहे है।

ट्वीटर पर वायरल वीडियो का जवाब देते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि फोर्टिफाइड चावल को प्लास्टिक जैसी वस्तु बताना बेहद आपत्तिजनक है। सूखे चावल को पीसकर, आटा बनाकर उसमें सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाकर पानी के साथ गूंथकर मशीनों की मदद से चावल के दानों के समान बनाया जाता है।

अध्यक्ष सुशील आनंद का पलटवार :

केंद्रीय कैबिनेट ने अप्रैल-2022 में निर्णय लिया था कि कुपोषण और एनीमिया को खत्म करने के लिए राशन दुकानों और अन्य शासकीय योजनाओं में 100 फीसदी फोर्टिफाइड राइस बाटा जाएगा। यह चावल महिलाओं में खून की कमी को दूर करने में सहायक है। देशभर में यह चावल बांटा जा रहा है।

आगे उन्होने कहा कि, केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने अप्रैल-2022 में निर्णय लिया था कि कुपोषण और एनीमिया (anemia) को खत्म करने के लिए राशन दुकानों और अन्य शासकीय योजनाओं में 100 फीसदी फोर्टिफाइड राइस बाटा जाएगा। यह चावल महिलाओं में खून की कमी को दूर करने में सहायक है। देशभर में यह चावल बांटा जा रहा है।

रमन सिंह वीडियो शेयर कर यह दिया था बयान :

बता दें कि बीते दिन शनिवार को पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा था। जिसमे उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा- शराब सिंडिकेट के संरक्षक दाऊ @bhupeshbaghel ने राशन घोटाला करके ग़रीबों की थाली से करोड़ों का भ्रष्टाचार किया। अब ऐसी खबरें देखकर प्रदेश्वासियों की बड़ी चिंता होती है कि उन्हें चावल के नाम पर प्लास्टिक जैसी वस्तु आवंटित की जा रही है, क्या इसी दिन के लिए कांग्रेस सत्ता में आई थी?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT