CGPSC मामले की हाई कोर्ट में आज हुई सुनवाई
CGPSC मामले की हाई कोर्ट में आज हुई सुनवाई Raj Express
छत्तीसगढ़

CGPSC Case Hearing: हाईकोर्ट ने PSC और राज्य शासन से मांगा जवाब, अब 16 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • कोर्ट ने राज्य सरकार से 10 दिन के भीतर मांगा जवाब।

  • ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ PSC में बड़े स्तर पर घोटाले का लगाया आरोप।

  • दायर याचिका में कहा कि, PSC में अफसरों के रिश्तेदारों को अच्छे पद दिए।

CGPSC Scam HC Hearing: बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पीएससी मामले में आज बिलासपुर के हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब देने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। मामले में अब अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। भाजपा सरकार में गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ पीएससी में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई।

मामले में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में सुनवाई जारी है। हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री की याचिका पर पीएससी और राज्य शासन को जवाब मांगा है। इससे पहले राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष कहा था कि, वो स्वयं जांच करने के बाद न्यायालय के सामने जवाब पेश करेंगे। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि, मामले की अगली सुनवाई जब तक नहीं हो जाती तब तक जिन व्यक्तियों पर आरोप लगा है और उनकी नियुक्ति नहीं हुई है, उन्हें अंतिम रूप नही दिया जायेगा। वहीं जिनकी नियुक्तियां हो चुकी है, उनकी नियुक्ति पर यथास्थिति न्यायालय के आदेश के अधीन रहेगी।

हाई कोर्ट में दायर याचिका में PSC पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “PSC में अधिकारी और नेताओं के बेटे-बेटियों सहित रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर, DSP जैसे पदों पर नियुक्त किया गया है। वहीं होनहार बच्चों को दरकिनार किया जा रहा है,अफसरों के रिश्तेदारों को अच्छे पद दे दिए गए हैं। जिसका असर दूसरे अभ्यर्थियों पर हुआ और उन्हें निचले पदों के लिए सिलेक्ट किया गया है। साल 2020 की परीक्षा में सिलेक्ट हुए तीन अभ्यर्थियों के नाम 2021 वाली नियुक्ति में जोड़ दिए गए हैं।"

CGPSC परीक्षा के साल 2021 नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए कुल 171 पद थे परीक्षा का प्री एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया जिसमें कुल 2 हजार 565 पास हुए थे। इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को मेंस परीक्षा कराई जिसमें कुल 509 अभ्यर्थी पास हुए। इनको इंटरव्यू के लिए बुलाया, जिसके बाद 11 मई 2023 को परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ। 170 अभ्यर्थियों का इसमें फाइनल सिलेक्शन हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT