सीबीआई को सौंपा गया CGPSC भर्ती घोटाला मामला
सीबीआई को सौंपा गया CGPSC भर्ती घोटाला मामला RE
छत्तीसगढ़

सीबीआई को सौंपा गया CGPSC भर्ती घोटाला मामला, साय सरकार ने जारी की अधिसूचना

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • CGPSC भर्ती घोटाला मामले में बड़ी खबर आई सामने।

  • छत्‍तीसगढ़ सरकार ने CGPSC भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच CBI को सौंपी।

  • इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्‍य सरकार ने छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी (CGPSC) भर्ती घोटाला मामले की जांच को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दिया है। इस मामले को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी की है। जिसमें सरकार ने ब्‍यूरो को ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी में दर्ज एफआईआर के साथ ही पीएससी घोटाला में दर्ज एक और एफआईआर को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ सीबीआई को इस मामले की जांच के लिए, पूरे छत्‍तीगसढ़ में कार्यवाही करने की अनुमति भी दे दी गई है।

बता दें कि, छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021-22 की भर्ती परीक्षा विवादों में रही। सीजीपीएससी की भर्ती में भाई-भतीजेवाद के साथ ही कांग्रेस के नजदीकी लोगों के चयन पर कई सवाल उठाएं गए थे। सीजीपीएससी भर्ती घोटाले मामले में राज्य सरकार की तरफ से दो एफआईआर दर्ज है। एक एफआईआर शासन के निर्देश पर ईओडब्लू-एसीबी में दर्ज कराया गया है। दूसरा एफआईआर बालोद जिले के अर्जुदा थाने में दर्ज है। गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना में दोनों ही मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने की जानकारी दी गई है।

आपको बता दें कि, इस मामले में15 फरवरी को बालोद के एक अभ्यर्थी ने अर्जुंदा में लिखित में शिकायत दी थी। अभ्यर्थी 2021 में PSC की परीक्षा शामिल हुआ था। अभ्यर्थी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह प्रिलिम्स और मेंस पास होने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा। लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। इससे वे बेहद आहत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT