बस्तर संभाग में बंद का असर
बस्तर संभाग में बंद का असर Social Media
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Bandh: बस्तर संभाग में बंद का असर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम

Deeksha Nandini

Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुए विवाद और एक नवयुवक की हत्या के विरोध में 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताने के लिए प्रदेश में बंद का ऐलान किया था। जिसका असर बस्तर संभाग में भी काफी हद तक देखने को मिला है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में चक्का जाम :

छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ता शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी घूम घूम कर बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील कर रहे थे। वही बस्तर बंद के साथ हिंदू परिषद और बीजेपी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में लगभग 3 घंटे तक चक्का जाम कर रही है। यहां 2 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग -30 में चक्का जाम किया जाएगा। इसके लिए भी नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

'बंद' को इनका मिला समर्थन

छत्तीसगढ़ बंद के ऐलान के बाद सुबह से ही छत्तीसगढ़ में बंद का असर देखने को मिल रहा हैं। छत्तीसगढ़ में सुबह हंगामे के बाद पूरी तरह बंद का असर दिखा जिसके बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सातों जिलों में बंद का असर दिखा हैं। छत्तीसगढ़ के इस 'बंद' अभियान को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस बंद को समर्थन मिलने से संभाग के सातों जिलों में सुबह से ही व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी हैं। वहीँ संभाग के कई जगहों पर चक्काजाम भी किया गया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी इस बंद में अपना सहयोग दिया हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT