छत्तीसगढ़ कांग्रेस का भाजपा पर कटाक्ष
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का भाजपा पर कटाक्ष Raj Express
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का भाजपा पर कटाक्ष, सीएम और मंत्री बनने का जारी किया BJP Rate Card

Deeksha Nandini

Karnataka BJP Rate Card: छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने कर्नाटक बीजेपी सरकार (Karnataka BJP Government) पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री (CM) और मंत्री (Minister) बनने का रेट कार्ड (BJP Rate Card) अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस रेट कार्ड को लेकर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों तरफ से नेता एक दूसरे की पार्टी पर आरोप लगा रहे है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के दौरान विवादित बयानबाजी कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही है हाल ही में बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र बजरंगदल को प्रतिबंधित करने के वादे को जनता के सामने प्रस्तुत कर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया। इसी तरह अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भाजपा की कर्नाटक सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्री बनने के रेट बताये है। कांग्रेस ने अपनी साझा की गई पोस्ट में लिखा कि "क्या आप जानते हैं कर्नाटक में भाजपा की ट्रबल इंजिन सरकार में यदि आप ₹2500 करोड़ खर्च करें तो आप मुख्यमंत्री बन सकते हैं, वहीं मंत्री बनने के लिए आपको ₹500 करोड़ तक खर्चने होंगे" #BJPRateCard

BJP Rate Card

अपॉइंमेंट और ट्रांसफर के रेट भी बताएं :

कांग्रेस द्वारा जारी किये गए बीजेपी रेट कार्ड में अपॉइंमेंट और ट्रांसफर के रेट भी बताये गए हैं जिसके अनुसार KSDL (Karnataka Soaps and Detergents Limited) में अपॉइंमेंट के 5 से 15 करोड़, इंजीनियर्स के 1 से 5 करोड़, सब-रजिस्टार के 50 लाख से 5 करोड़, बेसकॉम के 1 करोड़, पीएसआई के 80 लाख, असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 से 70 लाख, एफडीए 30 लाख, जूनियर इंजीनियर के 30 लाख, पीडब्लूडी जूनियर इंजीनियर 10 लाख, कांस्टेबल 10 लाख।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT