DGP Ashok Juneja Tenure will be Extended
DGP Ashok Juneja Tenure will be Extended Raj Express
छत्तीसगढ़

बदले नहीं जायेंगे छत्तीसगढ़ के DGP, रिटायरमेंट से पहले अशोक जुनेजा का 6 महीने के लिए बढ़ेगा कार्यकाल

Deeksha Nandini

DGP Ashok Juneja Tenure will be Extended: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नवम्बर दिसम्बर में होना प्रस्तावित है। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए DGP अशोक जुनेजा का लगभग 6 महीने तक कार्यकाल बढ़ाने की बात सामने आ रही है। डीजीपी को 30 जून को रिटायर होना है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह विभाग की समीक्षा के दौरान पुलिस विभाग के कामों की समीक्षा की थी जिस पर सीएम ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद 11 नवंबर 2021 को अशोक जुनेजा को प्रमोशन (Promotion) कर डीजीपी बनाया था।

भूपेश बघेल चाहते हैं कि जुनेजा ही डीजीपी बने रहे :

विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले प्रदेश के डीजीपी को बदलना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को ठीक नहीं लगता है। उनकी मंशा है कि, चुनाव मौजूदा डीजीपी जुनेजा (DGP Juneja) के नेतृत्व में ही होना चाहिए। इसके पीछे सरकार का तर्क है कि, चुनाव से ठीक पहले डीजीपी बदलने से चुनावी प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। नए डीजीपी पुलिस की जमावट और प्रदेश की भूगौलिक स्तिथि को चुनाव (CG Elections) तक समझ नहीं पायेंगे। जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियां हो सकती है।

इससे पहले डीजीपी जुनेजा केंद्रीय एजेंसियों के लिए काम कर चुके हैं। DGP अशोक जुनेजा ने नारकोटिक्स ब्यूरो (Narcotics Bureau), दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स (Delhi Commonwealth Games) में अपनी सेवाएं दी है। डीजीपी जुनेजा से पहले विश्व रंजन (Vishwa Ranjan) प्रदेश के DGP रह चुके हैं। विश्व रंजन प्रदेश के ऐसे अफसर थे जो डीजी इंम्पैनल हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT