1लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
1लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार Raj Express
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Naxal News: एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

Deeksha Nandini

Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे राजनांदगांव (Rajnandgaon) के वासियों को बड़ी राहत मिली है। जवानों द्वारा चलाये जा रहे सर्चिंग अभियान (Search Operation) में कई बंदूकों के साथ हथियार बंद नक्सली को दबोचा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मदनवाडा़ थाना क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग टीम सर्चिंग अभियान के लिए निकले थे इस दौरान जवानों ने नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार किया है। इस मामले की कार्रवाई मोहला-मानपुर-अंबागढ़ (Mohla-Manpur-Ambagarh) चौकी पुलिस ने की है। SP वाई अक्षय कुमार ने PC में जानकारी दी।

शहीदों के परिवार को मुआवजा:

हाल ही में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11जवानों की मौत हो गई थी। आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शहीदों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया था।

पुलिस और CRPF की ओर से संयुक्त रूप से ऑपरेशन:

विगत वर्ष तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके किस्ताराम पीएस के पास जंगली इलाके में हुई और इस दौरान छह नक्सली भी मारे गए थे। तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और CRPF की ओर से संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया था।जिसमे मुड़भेड़ के दौरान 6 नक्सली ढेर हुए थे।

सर्चिग में मिले दो नक्सलियों के शव:

बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में हुई थी। एक घंटे तक गोली बारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिग में दो नक्सलियों के शव मिले, जिनकी शिनाख्त मलांगिर एरिया कमेटी के कमांडर गुंडाधूर के रूप में हुई और दूसरे नक्सली की पहचान एरिया कमेटी के सदस्य आयतु के रूप में की गई थी। इसके अलावा दो पिस्टल और एक भरमार बंदूक बरामद की गयीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT