छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान।
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान।  Raj Express
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा - हम 'मोदी की गारंटी' के तहत सभी वादे पूरे करेंगे

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के चुने गए नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव का बयान।

  • सबसे पहले 18 लाख लोगों को आवास देने का काम होगा।

  • साय की माँ ने कहा, मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करने का मौका मिला।

Vishnu Dev Sai Chhattisgarh CM : रायपुर, छत्तीसगढ़। एक मुख्यमंत्री के रूप में मेरी प्राथमिकता वाले लोगों से जुड़े वादों को पूरा करना होगा। कांग्रेस शासन के पांच वर्षों के दौरान समाज का हर वर्ग पीड़ित था, लगभग 18 लाख लोग प्रधानमंत्री आवास से जुड़े हुए थे। हैं...25 दिसंबर को अटल बिहारी बराती की जयंती पर किसानों को दो साल का बोनस देंगे... हम 'मोदी की गारंटी' के तहत सभी वादे पूरे करेंगे। यह बात छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने गए विष्णुदेव साय ने रायपुर में मीडिया से कही है।

पहला काम लोगों को 18 लाख आवास देना : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर, विष्णु देव साय ने कहा कि, आज, मुझे सर्वसम्मति से विधान सभा के नेता के रूप में चुना गया है। मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभारी हूं।"नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, मैं पूरी ईमानदारी से 'सबके विश्वास' के लिए काम करूंगा और 'मोदी की गारंटी' के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे करूंगा।" प्रदेश के सीएम हम वादों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। पहला काम लोगों को 18 लाख आवास देना होगा।

विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के नए सीएम चुने जाने के बाद उनकी मां जसमनी देवी ने कहा कि, मैं बहुत खुश हूं। मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है।

बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कहा, विष्णु देव साय को सर्वसम्मति से विधानसभा का नेता चुना गया है... हम उनके नेतृत्व में राज्य को आगे ले जाएंगे... हम पार्टी द्वारा तय की गई जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं. अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं'' विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT