CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान
CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान Raj Express
छत्तीसगढ़

CM बघेल ने कर्नाटक चुनाव परिणाम और ED को लेकर BJP पर साधा निशाना, दिया यह बड़ा बयान

Deeksha Nandini

CM Baghel Taunt: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने सोमवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम (Bhet Mulakat Karyakram) में शामिल होने से पहले मीडिया (Media) में चर्चा करते हुए बयान दिया है जिसमें सीएम बघेल ने बीजेपी (BJP) पर ईडी (ED) की कार्यवाही लेकर तंज कैसा है वहीं सीएम बघेल ने केंद्र सरकार (Central Government) पर भी निशाना साधा है।

सीएम बघेल का टॉन्ट :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि परिणाम से भाजपा के शीर्ष के नेता अब तक उबर नहीं पाए हैं। हिंसक प्राणी जब घायल हो जाता है, तो और ताबड़तोड़ हमला करता है अब ईडी के ताबड़तोड़ छापे पड़ेंगे।

रमन सिंह पर बरसे सीएम भूपेश बघेल :

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिला रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में भाजपा के चावल घोटाले के आरोप को नकारते हुए कहा कि हम पर लगाया आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं बचा है। रमन सिंह की सरकार में हजारों करोड़ों का घोटाला हुआ। चुनाव के बाद 12 से 14 लाख राशन कार्ड काटा, फिर रमन सिंह बताएं कि वसूली के लिए क्या कार्रवाई की।

केंद्र सरकार पर बोले सीएम बघेल :

केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी की उपलब्धि नोट बंदी है। काला धन से लेकर नोट बंदी पर कोई जवाब नहीं दे रहे। कितना काला धन आया इस पर कोई आंकड़े नहीं दे रहे। महंगाई से हाहाकार मचा है। जिसमें हाथ डाले वो नुकसान हुआ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के समापन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि जिनके-जिनके घर खाने गया था, उन परिवारों को सपरिवार खाने पर मुख्यमंत्री निवास बुलाऊंगा। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के लोगों को बड़ी सौगात दे सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT