CM Bhupesh Baghel Tour
CM Bhupesh Baghel Tour Raj Expres
छत्तीसगढ़

CM Baghel Tour: सीएम बघेल आज तीन जिलों का करेंगे दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Deeksha Nandini

CM Bhupesh Baghel Tour: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को अब कुछ ही महीने बचे है ऐसे में दोनों पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod), कबीरधाम (Kabirdham) और बिलासपुर (Bilaspur) इन तीन जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान इन जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे और सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए फीडबैक भी लेंगे।

सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम :

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11:25 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा बालोद जिले के दल्ली राजहरा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे से वहां फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज का 83वां स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम सीएम बघेल दल्ली राजहरा से दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे जिला मुख्यालय कवर्धा के न्यू पुलिस लाईन हेलीपेड पहुंचेंगे।

सीएम बघेल वहां दोपहर 2 बजे से आयोजित नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड (Naveen Hitech Bus Stand) का लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जिला कार्यालय कबीरधाम में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही नवनिर्मित पौनी-पसारी परिसर का लोकार्पण करेंगे और गांधी मैदान में आयोजित ‘वार्षिक अधिवेशन-2023’ चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज एवं नवनिर्मित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम पश्चात शाम 4.35 बजे कवर्धा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.55 बजे बिलासपुर पहुचेंगे और वहां से प्रस्थान कर रात 10.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT