सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम
सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम Raj Express
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री बघेल आज होंगे नई दिल्ली रवाना, मिंट इंडिया पब्लिक पॉलिसी समिट कार्यक्रम में होंगे शामिल

Deeksha Nandini

Mint India Investment Summit 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज रायपुर के एयरपोर्ट स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम बघेल दिल्ली में आयोजित मिंट इंडिया पब्लिक पॉलिसी समिट (Mint India Public Policy Summit) कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सीएम भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नई दिल्ली जाने के लिए दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां दोपहर 2.10 बजे नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस (Hotel Leela Palace Chanakyapuri) में आयोजित ’मिंट इंडिया पब्लिक पालिसी समिट’ में शामिल होंगे। सीएम बघेल के तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल नई दिल्ली (New Delhi) में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके अलावा 29 मई को भी मुख्यमंत्री दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में होने वाली नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में शामिल होंगे।

नीतिगत पहलों को पहचानना इसका उद्देश्य :

मिंट इंडिया पब्लिक पॉलिसी समिट (Mint India Investment Summit 2023) का उद्देश्य देश भर से सफल नीतिगत पहलों को पहचानना और उजागर करना है। देश के विशेषज्ञों और अग्रणी चिकित्सकों को एक साथ लाना है जिससे राष्ट्र में नीतिगत परिदृश्य की ताकत, कमजोरियों और अवसरों का गंभीर रूप से मूल्यांकन किया जा सके।

बता दें, दिल्ली में नीति आयोग द्वारा आयोजित बैठक में शिरकत करने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इसके लिए सीएम शिवराज (CM Shivraj) आज रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में नीति आयोग द्वारा आयोजित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल बैठक होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT