CM बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र
CM बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

CM बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, 12% GST के अतिरिक्त भार का उठाया मुद्दा

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र।

  • 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार का उठाया मुद्दा।

  • घेल ने जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त करने के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देशित करने का किया आग्रह।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। उन्होंने हॉस्टल में रहने वाले बच्चों से GST वसूलने को लेकर लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने का आग्रह किया है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। उन्होंने जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण के हालिया आदेश से गरीबों व निम्न मध्यम वर्ग के पालकों पर पड़ने वाले 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार का उठाया मुद्दा। भूपेश बघेल ने जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त करने के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देशित करने का किया आग्रह। वर्त्तमान में पेइंग गेस्ट और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को देना पड़ रहा है 12% जीएसटी।

मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल ने क्या लिखा है पत्र में:

मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि, "मैं आपका ध्यान बेंगलुरु की जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण द्वारा हाल ही में पारित आदेश की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जिसके अनुसार यंगेस्ट के रूप में एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को किराए पर 12% जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा। प्राधिकरण के इस निर्णय से गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के पालकों के लिए 12% जीएसटी का अतिरिक्त भार वहन करना अत्यंत कठिन होगा, क्योंकि पूर्व से ही गरीब और निम्न मध्यम वर्ग महंगाई की मार से पीड़ित है।"

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा है कि, "प्राधिकरण के इस निर्णय से यह भी संभव है अनेक गरीब प्रति भावना छात्रों को पढ़ाई छोड़ कर अपने मूल निवास स्थान वापस जाने को विवश होना पड़े। अनुरोध है कि, केंद्र सरकार के स्तर से हंसकर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से पूर्वोत्तर मुक्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT