रमन सिंह के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार
रमन सिंह के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार RE
छत्तीसगढ़

रमन सिंह के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार- "वे अपनी कमजोरी खुद ही स्वीकार कर रहे"

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया

  • रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार

  • सीएम भूपेश बघेल ने कहा वे अपनी कमजोरी खुद ही स्वीकार कर रहे हैं

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाने को लेकर रमन सिंह के बयान पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया और ये बात कही...

वे 15 साल में कुछ नहीं कर पाए: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) के बयान पर कहा कि, वे अपनी कमजोरी खुद ही स्वीकार कर रहे हैं कि वे 15 साल में कुछ नहीं कर पाए।

कल डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर लगाया बड़ा आरोप:

बता दें, कल डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और कहा था कि, पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है, राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया और अब आचार संहिता के दौरान महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है जो एक बार फिर राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण बनकर खड़ा है।

‘अब बस 3 दिसंबर का इंतजार है’: डॉ. रमन सिंह

आगे डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि, अब बस 3 दिसंबर का इंतज़ार है, बहुत जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के रुके विकास को एक बार फिर गति मिलेगी। रमन सिंह के इस बयान पर आज CM भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT