CM भूपेश बघेल कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में
CM भूपेश बघेल कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में RE-Bhopal
छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल, की कई घोषणाएं

gurjeet kaur

छत्तीसगढ़। कोंडागांव जिले के ग्राम बेड़मा में कलार समाज का सम्मलेन आयोजित किया। इस सम्मलेन में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। इस सामेलन में सीएम ने कई घोषणा भी के है। यहाँ कलार समाज का शपथ ग्रहण समारोह था। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में हमने बड़ा काम किया है।

शपथ ग्रहण समारोह में सीएम बघेल ने कही यह बात :

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले यही हमारा इस प्रयास है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज बेड़मा में 500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। उन्हें बड़े शहरों में काम मिला है । इस तरह हमारे युवा रोजगार पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे है ताकि उन्हें अपना लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी हो। हमने पिछले 2 महीने में 48 करोड़ बेरोजगारी भत्ता देकर युवाओं को सम्बल दिया है। आगे उन्होंने कहा कि, इस साल हम किसानों से 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे। लॉकडाउन की विपरीत परिस्थिति में भी हमने 17 रुपये किलो महुआ को 30 रुपये प्रति किलो में खरीदने का काम किया और वनांचल के लोगों को आर्थिक स्थिरता दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम बेड़मा विधानसभा केशकाल में आयोजित कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में की गई घोषणाएं :-

  • 1. शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय केशकाल को पी. जी. कॉलेज का दर्जा दिये जाने की स्वीकृति। (विकासखण्ड केशकाल, बड़ेराजपुर व फरसगांव के छात्र लाभान्वित होंगे।)

  • 2. डडसेना कलार समाज हेतु केशकाल में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य की स्वीकृति (लगभग 8000 सामाजिक जन होंगे लाभान्वित) जमीन उपलब्ध कराने निर्देश।

  • 3. बहीगांव में पुलिस चौकी की स्थापना।

  • 4. ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में विश्रामगृह निर्माण की स्वीकृति।

  • 5. रामवन गमन पथ में शामिल प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल गोबरहिन (गढ़धनोरा) को विकसित करने की स्वीकृति।

  • 6. बेड़मा में सामुदायिक भवन की स्वीकृति।

  • 7. देवतरा, भर्रीपारा, बुडराडीही, पलोरा मार्ग का पुल-पुलियों सहित 7.00 कि.मी. सड़क निर्माण की स्वीकृति।

  • 8. कोपरा भंवरदीग नदी में वृहद पुलिया निर्माण की स्वीकृति।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT