CM भूपेश बघेल आज भागवत कथा में होंगे शामिल
CM भूपेश बघेल आज भागवत कथा में होंगे शामिल Raj Express
छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल आज सीधी में आयोजित भागवत कथा में होंगे शामिल

Deeksha Nandini

CM Baghel In MP: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे। सीएम बघेल सीधी में आयोजित भगवत कथा में शामिल होंगे। सीएम भूपेश बघेल शनिवार को दोपहर सीधी के सुपेला में आयोजित भागवत कथा में शामिल होकर भागवत कथा (Bhagwat Katha) का श्रवण करेंगे।

बता दें कि पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल (Sihawal MLA Kamleshwar Patel) द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सीधी पहुंच रहे हैं। पूर्व मंत्री के घर में श्रीमद भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) का आनंद लेंगे जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है सुरक्षा (Strict Security) के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

महामाया एयरपोर्ट के रनवे किया निरीक्षण:

सीएम भूपेश बघेल शनिवार को मध्यप्रदेश के सीधी रवाना होने से पहले अंबिकापुर के नवनिर्मित रनवे का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- "आज मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर पहुँचकर रनवे का निरीक्षण किया। यहाँ रिकॉर्ड समय में हैलीपैड बनाने का कार्य हुआ है, जो सराहनीय है "

आगे सीएम बघेल ने कहा कि DGCA की टीम से लाईसेंसिंग की प्रक्रिया में तेज़ी लाने, अंबिकापुर से रायपुर, बिलासपुर, बनारस एवं दिल्ली के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट प्रारंभ करने को लेकर चर्चा हुई। लाइसेंस मिल जाने से आवागमन में सुविधा के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा"

यह एयरपोर्ट बड़े विमानों को उतारने के लिए भी तैयार किया गया है। 48 करोड़ रुपये की लागत से बनी अट्ठारह सौ मीटर एयर स्ट्रिप से यह संभव हो गया है। यह पूरा क्षेत्र 374 एकड़ में है और भविष्य में अधिक संख्या में बड़े विमानों के उतारने के लिए एयरपोर्ट के अधिक विकास के लिए भी कार्य योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। बता दें, आजादी के बाद 1950 में यहां डब्ल्यूबीएम एयरपोर्ट (WBM Airport) बनाया गया था। 1974 में इंदिरा यहां आईं थीं। अब जब यह एयरपोर्ट विकसित हो गया है तो निजी विमान भी यहां उतर सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT