"श्रीमद भागवत कथा" में शामिल हुए सीएम साय
"श्रीमद भागवत कथा" में शामिल हुए सीएम साय  RE
छत्तीसगढ़

गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में आयोजित "श्रीमद भागवत कथा" में शामिल हुए सीएम साय

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में आयोजित की गई श्रीमद भागवत कथा।

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए।

  • इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में आयोजित “श्रीमद भागवत कथा” में शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को शाल और पुष्प हार पहना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में इन दिनों प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा चल रही है, कथा का आज आखरी दिन है। इस मौके पर अनिरुद्धाचार्य महाराज का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में आचार्य बच्चों के साथ खेलते दौड़ते भागते एवं उन्हें कबड्डी खिलाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो रायपुर के गुढ़ियारी स्थित मंगलमूर्ति भवन परिसर का है, जहां छोटे-छोटे बच्चों के साथ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज खेलते नजर आए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बेमेतरा ज़िले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम ढनढनी जूनी सरोवर मेला में पहुँचे। मुख्यमंत्री यहां मेला स्थल में 17 जनवरी से प्रारंभ श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ व जूनी सरोवर मेला में शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जूनी देवी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा । इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल सहित विधायक बेमेतरा दीपेश साहू व विधायक साजा ईश्वर साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT