Crypto Currency Scam
Crypto Currency Scam RE
छत्तीसगढ़

Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर महिला से लाखों की ठगी...

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • क्रिप्टो करेंसी में दोगुना मुनाफे का दिया झांसा।

  • महिला से की 20.25 लाख रूपए की धोखाधड़ी।

  • रायपुर साइबर क्राइम में की शिकायत।

  • ठगी के आरोपियों की तलाश शुरू।

Crypto Currency Scam: रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में दिनों- दिन ठगी की घटनाएं बढ़ रही है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर दोगुना रिटर्न का झांसा देकर 20.25 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़िता ने रायपुर साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कर दी है, टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अबतक मिली जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा पुलिस ने धारा 420,120 बी का अपराध दर्ज किया है। शांति नगर राम मंदिर के पास रहने वाली ललिता सोना (34) के साथ यह ठगी हुई। ललिता की पिछले वर्ष 1 सितंबर को तेज कुमार पुरी, समीर मिश्र और सत्यवत दुबे ने होटल ट्रीटोन तेलीबांधा में मुलाकात हुई थी। इन्होंने ललिता को क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क मार्केटिंग में निवेश करने का ऑफर दिया।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि, इन लोगों तेज कुमार पुरी, समीर मिश्र और सत्यवत दुबे ने अभी निवेश करने पर छ माह में रकम दोगुना वापसी वाली स्कीम बताई। इसे अच्छा ऑफर मान कर मैंने (ललिता) निवेश का फैसला किया। तेज, समीर और सत्यवत ने दिसंबर 2022 तक चार महीने में मुझसे 20 लाख 25 हजार रूपए वसूले है। एक वर्ष बाद भी रिटर्न नहीं आया तो ललिता को ठगी समझ आई। उसने शनिवार शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पतासाजी शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT