निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने अमुलकर नाग को किया निलंबित
निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने अमुलकर नाग को किया निलंबित RE
छत्तीसगढ़

Dantewada News: निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने अमुलकर नाग को किया निलंबित

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने अमुलकर नाग को किया निलंबित।

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच खबर आई है कि, कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने पर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को जिला कांग्रेस कमेटी ने निलंबन कर दिया है।

Dantewada News: निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने अमुलकर नाग को किया निलंबित

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ना महंगा पड़ गया। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने पर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को जिला कांग्रेस कमेटी ने निलंबित कर दिया है। बगावत करने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें पार्टी के सभी दायित्वों से पृथक कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित किया गया है।

कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा है कि, "उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि, आप कांग्रेस बारसूर के अध्यक्ष पद पर थे, उसके बावजूद भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस पार्टी के समस्त दायित्यों से पृथक कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निलंबित किया जाता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT