Deputy CM TS Singhdeo Mungeli Public Meeting
Deputy CM TS Singhdeo Mungeli Public Meeting  Raj Express
छत्तीसगढ़

भाजपा को जब तक राजनैतिक हित साधना था तब तक लगाते थे जय श्री राम के नारे : डिप्टी CM सिंहदेव

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • डिप्टी CM सिंहदेव ने मुंगेली में किया कांग्रेस का प्रचार।

  • भाजपा के घोषण पत्र को बताया नक़ल।

  • भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट को लेकर कहा, रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं।

Deputy CM TS Singhdeo Mungeli Public Meeting : भाजपा की घोषणा पत्र में राम हैं क्या? वे तो जय श्री राम के नारे को भी भूल गए हैं... जब तक राजनैतिक हित साधना था तब तक वे जय श्री राम के नारे लगाते थे...। यह बात छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को मीडिया को बयान देते हुए कही है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने भाजपा के घोषणा पत्र को कांग्रेस का नक़ल पत्र बताया है।

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "राम जी का काम छत्तीसगढ़ की सरकार ने दिखाया है...नकल करने वाले ऐसा कह रहे हैं? वे(भाजपा) तो कहते थे कि यह रेवड़ियां हैं ऐसा नहीं करना... उन्हें(भाजपा) तो मजबूर होकर कांग्रेस के घोषणा पत्र की नकल करनी पड़ी।"

वहीं बेमेतरा में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, बेमेतरा में युवाओं जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। पिछले चुनाव में 25 हजार की लीड थी। इस बार यह 50 हजार के ऊपर जाएगा, उनके बातों की कोई गारंटी नहीं है, कांग्रेस जो बोलती है वो करती है। कांग्रेस शुरू से ही किसान के साथ हैं हमने जो कहा है वो किया है 2500 की बात कही थी, अभी 2640 में खरीद रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, थोड़ा बहुत होगा तो ये तो पूरे देश में उन्होंने ने किया है इसलिए छत्तीसगढ़ के किसान कह रहे हैं कि 80 ताकि उनको खरीद फरोख्त करने का समय ही न मिले सीएम भूपेश बघेल से पाटन विधान सभा चुनाव को लेकर पूछा काका और भतीजा में कौन भारी तब सीएम ने कहा कि ’रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT