आबकारी मंत्री लखमा
आबकारी मंत्री लखमा Raj Express
छत्तीसगढ़

अब BJP महात्मा गांधी को मारने वाले के नाम पर राजनीति कर रही: आबकारी मंत्री लखमा

Deeksha Nandini

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस की वॉर थमने का नाम नहीं ले रही। आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) मंगलवार को अपने बस्तर दौरे पर थे। इस दौरान मंत्री लखमा ने मीडिया से चर्चा की। मीडिया वार्ता में मंत्री लखमा ने धर्मांतरण के साथ नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) पर बोलते हुए MP BJP के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश के कितने स्कूल और कॉलेज में धर्मांतरण हो रहा है वहां नजर नहीं आता। सिर्फ मुद्दे से भटकाने का काम किया जा रहा है।

MP के स्कूल, कॉलेज में जमकर धर्मांतरण हो रहे : मंत्री कवासी

छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, यहां मरे हुए व्यक्तियों को न गाड़ने देने की राजनीति चल रही है। MP में इनकी सरकार है। वहां स्कूल, कॉलेज में जमकर धर्मांतरण हो रहे हैं। उन्हें वहां का नजर नहीं आता। सिर्फ यहां आकर कहते हैं, वहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा। इनके पास इसके अलावा और कोई मुद्दा नहीं।

आगे उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि, पिछले 4 सालों में बस्तर में यदि एक भी धर्मांतरण हुआ है तो इसे साबित करें। जिस दिन साबित कर लेंगे उस दिन में राजनीति से संन्यास ले लूंगा। उन्होंने कहा कि, इससे पहले भी मैंने विधानसभा में खुले रूप से कहा था। लेकिन, भाजपा सिर्फ इस मामले पर राजनीति कर रही है।

बीजेपी मुद्दे से भटकाने का काम कर रही : मंत्री लखमा

कवासी लखमा ने कहा कि, पहले ते धर्मांतरण पर बोलते थे, अब गोडसे पर बोल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया। गांधी जी के रास्ते पर चलने की बात करते हैं। महात्मा गांधी जैसा महापुरुष न आज तक पैदा हुआ है और न कभी होगा। अब BJP उन्हें मारने वाले के नाम पर राजनीति कर रही है। सिर्फ मुद्दे से भटकाने का काम किया जा रहा है। भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार गरीबों की सेवा करने का काम करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT