पूर्व मंत्री अमरजीत ने सरकार से पूछा सवाल
पूर्व मंत्री अमरजीत ने सरकार से पूछा सवाल RE
छत्तीसगढ़

पूर्व मंत्री अमरजीत ने सरकार से पूछा सवाल, बोले- आदिवासियों को राजनीति करने का अधिकार नहीं है क्या

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • आईटी के छापे को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने सरकार से पूछा सवाल।

  • अमरजीत भगत ने कहा- आदिवासियों को राजनीति करने का अधिकार नहीं है क्या।

  • अमरजीत भगत ने कहा- मेरे घर IT रेड कराकर मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश की गई।

रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री अमरजीत ने आज आईटी छापे पर प्रेसवार्ता कर भाजपा और केंद्र सरकार पर साजिशन बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, गैर भाजपाई आदिवासी नेताओं को टारगेट कर सरकारी एजेसियों के जरिए प्रताड़ित कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल भी पूछे हैं।

अमरजीत भगत ने सरकार से पूछा सवाल:

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, "मेरा सरकार से सवाल है कि आदिवासियों को राजनीति करने का अधिकार नहीं है क्या? यदि ऐसा है, तो हमें गोली मार दें “ना रहेगी बांस ना बजेगी बांसुरी।"

IT रेड पर बोले अमरजीत भगत:

वहीं, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा और केंद्र सरकार पर साजिश कर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "भाजपा पूरे देश में गैर भाजपाइयों राज्य सरकारों के खिलाफ टेरर पैदा करने का काम कर रही। गैर भाजपाई आदिवासी नेताओं को टारगेट किया जा रहा। मेरे घर IT रेड कराकर मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश की गई।"

अमरजीत भगत ने कहा कि, "किसी आदिवासी नेता के घर इस तरह की कार्रवाई का यह पहला उदाहरण है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुचने वाली है। मुझे पार्टी ने संयोजक के रूप मे नियुक्त किया है, कार्यक्रम सफल ना हो, इसलिए डर का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही। लोकसभा चुनाव के सम्भावित प्रत्याशियों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT