जशपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत
जशपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

जशपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत- चालक और क्लीनर बुरी तरह फंसे

Sudha Choubey

जशपुरनगर, छत्‍तीसगढ़। छत्‍तीसगढ़ के जशपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक का परिचालक क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के रायगढ़ रोड के टावर लाइन के पास की है।

मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव में आज सुबह वक्त 3 ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस बड़ी दुर्घटना में दो ट्रकों के भीतर एक चालक और एक क्लीनर बुरी तरह फंस गए थे। जिंदगी और मौत से जूझ रहे घायलों को यातायात पुलिस ने गैस कटर की सहायता से ट्रक काटकर बाहर निकाला। घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार पत्थलगांव सिविल अस्पताल में जारी है। इस हादसे से मुख्य सड़क पर 5 घंटे तक वाहनों का आवागमन बंद रहा।

जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव-रायगढ़ रोड़ पर टॉवर लाइन के पास तड़के सुबह 5 बजे रायगढ़ की तरफ से लोहे का एंगल लोड़ कर यूपी जा रही ट्रक के ड्राइवर के सोने के बाद ट्रक चला रहा था। क्लीनर ने तेज और लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए सामने से आ रही कोयला से लदी ट्रक को किनारे से टक्कर मार दी, जिसके बाद उसने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और फिर ट्रक की सामने से आ रही प्याज से भरी हुई ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद ट्रक का क्लीनर स्टीयरिंग में ही फंस गया, जिसे देखकर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे ट्रक का चालक भी घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय एंगल लेकर गोरखपुर जा रहे ट्रक का चालक सो रहा था और वाहन को घायल परिचालक चला रहा था। नवसिखुआ होने के कारण भारी ट्रक को वह संभाल नहीं पाया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हो गई। हादसे में घायल परिचालक की पहचान उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के किरांव गांव का निवासी गंगाराम पासी पिता शंभूलाल 19 वर्ष के रूप में हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT