प्लांट के अंदर लगी आग
प्लांट के अंदर लगी आग Syed Dabeer-RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: प्लांट के अंदर लगी आग, धुंए गुबार की कारण बुलानी पड़ी दमकल

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वही इस संकटकाल के बीच आग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं, आगजनी का ताजा मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर के बस्तर के नगरनार स्थित स्टील प्लांट में अचानक लगी आग, भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।

जानिए पूरी घटना

इन दिनों देश में कोरोना संकट काल की इस घड़ी में कई घटना व वारदातें भी तहलका मचा रही हैं, वही हाल में भीषण आग की घटना सामने आई है। बस्तर के नगरनार स्थित स्टील प्लांट में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कार्यस्थल पर लकड़ी और प्लास्टिक कचरे का ढ़ेर लगा हुआ था। इसी ढेर में अचानक आग लग गई, लेकिन आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

मौके पर पहुंची दमकल टीम

भीषण आग की सूचना लगते ही मौके पर दमकल टीम पहुची, दमकल टीमों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने की घटना से प्लांट में मशीनों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह कार्य स्थल पर लापरवाही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT