नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने CM बघेल को लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने CM बघेल को लिखा पत्र Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने CM बघेल को लिखा पत्र, बेमौसम हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का किया जिक्र

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने सीएम बघेल को लिखा पत्र

  • बेमौसम हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का किया जिक्र

  • छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मौमस का मिजाज बदला है

  • बेमौसम बारिश और आंधी तूफान ने किसानों की रबी फसल को नुकसान पहुंचाया है

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मौमस का मिजाज बदला हुआ है। लगातार कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान ने किसानों की रबी फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसान काफी परेशान हैं, अब इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने इस पत्र में मुआवजे की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लिखा पत्र:

बता दें कि, बेमौसम हुई बारिश से फसलों को नुकसान होने से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश को पत्र लिखकर कहा है कि, मौसम में खराबी, असमय वर्षा एवं तूफान से प्रदेश में रबी फसल को क्षति हानि पहुंची है। जिससे प्रदेश के किसान परेशान हैं। बरसात के कारण प्रदेश की रबी और सब्जी की फसल बर्बाद हुई है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, "असमय आंधी और बरसात के कारण प्रदेश की रबी फसल, सब्जी व फल की फसल बर्बाद हुई है। इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। परंतु असंवेदनशील भूपेश सरकार ने नुकसान के सर्वे हेतु अभी पहल भी प्रारंभ नहीं की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को शीघ्र प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग हेतु पत्र लिखा बारिश से फसलें बर्बाद हो गई है।"

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री से नेता प्रतिपक्ष ने आग्रह किया है कि, "मौसम में खराबी, असमय वर्षा एवं तूफान से रबी फसल को हुए नुकसान, क्षतिपूर्ति, हानि की जांच कराकर किसानों के हुए फसल बर्बादी का उचित मुआवजा शीघ्र प्रदान करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT