Mahasamund News: भालुओं के दल ने दो ग्रामीणों पर किया हमला
Mahasamund News: भालुओं के दल ने दो ग्रामीणों पर किया हमला Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

Mahasamund News: भालुओं के दल ने दो ग्रामीणों पर किया हमला, एक की मौके पर मौत और एक हालत खराब

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से सामने आई बड़ी खबर।

  • भालुओं के दल ने दो ग्रामीणों पर किया हमला।

  • हमले में एक की मौके पर मौत और एक की हालत हुई खराब।

  • वन विभाग ने घायल को 1000 रुपये और मृतक के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी।

महासमुंद, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से आए दिन भालुओं द्वारा हमले की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से आई है। खबर आई है कि, जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के टेका गांव में खेत देखने गए दो ग्रामीणों पर भालुओं के दल ने जानलेवा हमला कर दिया। आसपास मौजूद ग्रामीणों के शोर शराबे से भालू मौके से भाग निकले। खतरनाक भालू के हमले में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम टेका में जंगल से लगे खेत में फसल देखने दो व्यक्ति गए थे। तभी वहां उपस्थित भालूओं ने दोनों ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद खेत में काम कर रहे लोगों ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिससे भालू भाग गए। जिसके बाद हमले में घायल हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बता दें कि, घटना के बाद वन विभाग ने घायल को 1000 रुपये और मृतक के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी है। भालू के इस हमले में ग्रामीण राजकुमार भोई (43) निवासी टेका की मौत हो गई, जबकि बैसाखू बरिहा (42) वर्ष निवासी टेका गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में घायल बैसाखू बरिहा की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT