रायपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
रायपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन  Syed Dabeer Hussain - RE
छत्तीसगढ़

Mahasamund: शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर- रायपुर में कल होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

Deeksha Nandini

Mahasamund: प्रदेश में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 25 अप्रैल 2023 को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

12 से 15 हजार रुपए के मासिक वेतन :

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 80 पद हेतु 10वीं पास आवेदकों की भर्ती 12 से 15 हजार रुपए के मासिक वेतन पर की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद के दूरभाष क्रमांक +91- 7723-299025 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इससे पहले भी हुए रोजगार कैंप आयोजन

बता दें इसके पहले भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमे निजी क्षेत्र के नियोजक नवअंकुर फाउंडेशन, बेस्ट मल्टीस्किल डेवलपमेंट, ब्लूचिप जॉब प्रायवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा टायपिस्ट, टेलीकॉलय, मार्केटिंग, सेंटर मैनेजर, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी टीचर, रिसेप्शनिस्ट, अकांउटेन्ट, टेक्स एक्पर्ट, सेल्स, बैंक ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस बॉय, के 103 से अधिक पदों पर भर्ती होनी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT