54 Naxal Comrades Died in Naxalite States
54 Naxal Comrades Died in Naxalite States Raj Express
छत्तीसगढ़

Naxal Comrades Died : नक्सल प्रभावित राज्यों में अब तक 54 कॉमरेड की मौत, 17 महिला कॉमरेड शामिल

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ समेत नक्सल प्रभावित राज्यों में 54 कॉमरेड की मौत।

  • 8 छोटे किस्म की कार्रवाईयों को पीएलजीए द्वारा अंजाम दिया गया।

  • नक्सलियों ने 7 पुलिस मुखबिर, 3 गोपनीय सैनिक, 3 CID को एक बीजेपी नेता मौत के घाट उतारा।

54 Naxal Comrades Died in Naxalite States : बीजापुर। छत्तीसगढ़ समेत नक्सल प्रभावित राज्यों में अब तक (दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक) लगभग 17 महिला कॉमरेड समेत 54 नक्सली कॉमरेड की मौत हुई है। यह नक्सलियों की मौत पश्चिम बस्तर, बिहार- झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, दंडकारण्य, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र-ओड़िशा सीमा जोन, ओडिशा और आंध्रप्रदेश में हुई है।

अब तक नक्सलियों की हुई मौत :

केंद्रीय कमेटी, पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड आनंद (कटकम सुदर्शन, दुला दादा), राज्य कमेटी सदस्य कामरेड एलएसएन मूर्ति, बीएनपीसी सदस्य कामरेड वसंत, पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी सदस्य कामरेड नागेश (पद्दम रामाल), बिहार-झारखंड में 9 कामरेड, पश्चिम बंग में एक कामरेड, तेलंगाना में 6 कामरेड, दंडकारण्य में 26 कामरेड, महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) में चार कामरेड, आंध्र-ओड़िशा सीमा जोन (एओबी) में एक कामरेड, ओडिशा में पांच कामरेड, आंध्रप्रदेश में एक कामरेड, शहीद हुए, इनमें 17 महिला कामरेड हैं।

26 अप्रैल से अब तक की नक्सली मूवमेंट :

26 अप्रैल को अरनपुर-समेली के बीच बारूदी सुरंग विफोस्ट कर 10 डीआरजी गुडों को पीएलजीए ने उन्मूलन किया। इस टीसीओसी के दौरान एक बड़ा, दो मझोले किस्म और 8 छोटे किस्म की कार्रवाईयों को पीएलजीए द्वारा अंजाम दिया गया। इनमें 26 पुलिस की मौत और 35 पुलिस को घायल हुए। इस दौरान नक्सलियों ने 3 हथियार, सैकडों कारतूस एवं अन्य युद्ध समाग्री को जप्त किये। इसी समय में नक्सलियों ने 7 पुलिस मुखबिरों, 3 गोपनीय सैनिकों, 3 सीआईडी को एक बीजेपी नेता, एक आरएसएस के सदस्य को मौत के घाट उतारा। इसके अलावा नक्सलियों ने 10 जगहों पर सबोटेज कार्रवाई करके सरकारी संपत्ति, दलाल नौकरशाह पूंजीपतियों की संपत्ति एवं जनविरोधियों की संपत्तियों को ध्वस्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT