नक्सलियों ने लोगों से की PLGA 32 वीं वर्षगांठ मनाने की अपील
नक्सलियों ने लोगों से की PLGA 32 वीं वर्षगांठ मनाने की अपील Raj Express
छत्तीसगढ़

नक्सलियों का फरमान : ग्रामीणों को PLGA की 32 वीं वर्षगांठ मनाने को कहा, 2 से 8 दिसम्बर तक वर्षगांठ कार्यक्रम

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • पीएलजीए की 32 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए नक्सलियों का फरमान।

  • 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 32 वीं वर्षगांठ देश भर में मनाये।

  • पूरे कांकेर में दहशत का माहौल।

PLGA Anniversary 2023 : कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ रही है। इसी कड़ी में कांकेर के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में सोमवार को नक्सलियों द्वारा एक बैनर लगाए जाने की बात सामने आई है। नक्सलियो ने बैनर में सभी ग्रामीणों से पीएलजीए की 32 वीं वर्षगांठ मनाने का फरमान जारी किया है। बता दें, आगामी दिसम्बर महीने की 2 तारीख से 8 तक नक्सलियों द्वारा पीएलजीए की 32 वीं वर्षगांठ मनाई जानी है।

दरअसल, नक्सलियों द्वारा यह बैनर दविवार-सोमवार की दरमियानी रात को कांकेर जिले के छोटेबेठिया के जंगली इलाकों में बैनर लगाया गया है। जिसे देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गई है। इस बैनर से इलाके में दहशत फैली है। नक्सलियों द्वारा लगाए बैनर में लिखा है कि, 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए 32 वीं वर्षगांठ कार्यक्रम को पूरे देशभर में मनाएं। क्रांतिकारी जनता न सरकार को बचाएं और न मजबूत करें।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)

छत्तीसगढ़ के नक्सलियों से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT