Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Raj Express
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में विकास का नया आयाम- रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में मिलेगी Free Wi-Fi की सुविधा

Deeksha Nandini

बिलासपुर, मस्तूरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने गुरूवार को मस्तूरी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम बेलटुकरी (Beltukari) में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (Mahatma Gandhi Rural Industrial Park) ‘‘रीपा’’ (RIPA) का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि रीपा से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के ग्राम स्वराज का सपना साकार हो रहा है। सीएम बघेल ने बेलटुकरी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में वाई-फाई सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे रीपा में कार्यरत लोगों को निःशुल्क इंटरनेट (Free Internet) की सुविधा मिलेगी।

समीक्षा बैठक के दौरान की थी घोषणा:

सीएम बघेल ने 5 मई को रीपा (RIPA) की गतिविधियों की समीक्षा बैठक की थी जिसमे उन्होंने रीपा को वाईफाई (Wi-Fi) सुविधा से लैस करने की घोषणा की थी। आज यहां वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ होने के साथ बेलटुकरी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (Beltukree Rural Industrial Park) इस सुविधा से लैस प्रदेश का पहला रीपा बन गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा छोटे-छोटे उद्योग धंधों के लिए रीपा में पानी, बिजली, जमीन जैसी सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, इसी कड़ी में आज बेलटुकरी में वाई-फाई सुविधा का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया।

कैटलॉग का विमोचन :

मुख्यमंत्री ने बेलटुकरी रीपा में उत्पादित विभिन्न वस्तुओं के कैटलॉग का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि रीपा के माध्यम से गांव के लोगों को जरूरी वस्तुएं आस-पास उपलब्ध हो रही हैं, जिसके कारण अब उन्हें दूर शहरों की ओर नहीं जाना पड़ता। बेलटुकरी रीपा में संचालित बेकरी यूनिट, बोरी सिलाई यूनिट, कपड़ा सिलाई यूनिट, दोना-पत्तल यूनिट के उत्पादों की अच्छी गुणवत्ता के कारण आसपास के शहर-गांवों से सप्लाई के आर्डर मिलने प्रारंभ हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बढ़ाया समूह की महिलाओं का हौसला

मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। समूह की महिलाओं को आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री बघेल ने फिनायल यूनिट, चेन लिंक फेंसिंग इकाई, फर्नीचर निर्माण इकाई का अवलोकन कर इनके निर्माण कार्य में लगे लोगों का हौसला बढ़ाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT