बिलासपुर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट जल्द भरेगी उड़ान
बिलासपुर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट जल्द भरेगी उड़ान RE
छत्तीसगढ़

बिलासपुर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट जल्द भरेगी उड़ान, चकरभाठा एयरपोर्ट में हुआ ट्रायल

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • जल्द शुरु हो सकती है बिलासपुर-दिल्ली फ्लाइट।

  • बिलासपुर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट जल्द भरेगी उड़ान।

  • चकरभाठा एयरपोर्ट में हुआ ट्रायल।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आए है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पत्र लिखने के बाद बिलासपुर एयरपोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली की फ्लाइट के लिए ट्रायल किया गया। एलाइंस एयर ने इसकी सुविधा दी। संभवत: विंटर सीजन में बिलासपुर से दिल्ली तक के लिए नई फ्लाइट मिल सकती है। एलाइंस एयर की फ्लाइट प्रयागराज से आकर सीधे दिल्ली जाएगी, जो कि शनिवार और रविवार को उड़ेगी।

बता दें कि, बीते दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। उन्होंने अपने पत्र में बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा आरंभ करने और रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद एयर रूट पर विमान सेवा के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में उन्होंने बंद किये गये बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर और बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा फिर से शुरू किये जाने का अनुरोध भी किया था। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा था कि, जगदलपुर विमान सेवा के चलते बस्तर को देश के पर्यटन नक्शे में आने का मौका मिला है और बस्तर की संस्कृति राष्ट्रीय पटल पर उभरी है। बिलासपुर से भी नागरिक सुविधाओं को देखते हुए प्रमुख शहरों से विमान सेवाएं आरंभ किये जाने की जरूरत है।

जानकारी के लिए बता दें कि, इसके पहले भी सीएम ने बिलासपुर से प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा के संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि, राज्य सरकार के अथक प्रयासों से बिलासपुर को देश के एयर लिंक से जोड़ा गया। जबलपुर, नई दिल्ली, प्रयागराज, इन्दौर के लिए हवाई सेवाएं प्रारम्भ की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT