Pandit Pradeep Mishra
Pandit Pradeep Mishra Raj Express
छत्तीसगढ़

आज से कवर्धा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का होगा शुभारंभ

Deeksha Nandini

Pandit Pradeep Mishra In Chhattisgarh: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) (Pandit Pradeep Mishra, Sehore Wale) शनिवार को छत्तीसगढ़ के कवर्धा पहुंचेंगे। गणेशपुरम में 9 दिवसीय श्री राम कथा (Sri Ram Katha) और श्री रुद्र महायज्ञ (Sri Rudra Mahayagya) का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम तय होने के बाद आयोजन मंडल जोर शोर से पंडित प्रदीप मिश्रा के आने की तैयारियों में लग गया है।

आयोजन मंडल ने व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

मिली जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) सुबह साढ़े नौ बजे कवर्धा (Kawardha) पहुंच गए है। पंडित मिश्रा साढ़े दस बजे से लेकर ढाई बजे तक कथा वाचन करेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए न सिर्फ स्थानीय, बल्कि दूसरे जिले और राज्य से भी लोग आ रहे है। ऐसे में आयोजन मंडल ने व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये।

पुलिस विभाग की जरूरी जानकारी :

कवर्धा में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ (Sri Rudra Mahayagya) में पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के आगमन के चलते शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर भोरमदेव तिराहा (Transport Nagar Bhoramdev Tiraha) से जोराताल तक जीरो ट्रैफिक जोन (Zero Traffic Zone) रहेगा। इसे लेकर पुलिस विभाग (Police Department) ने जरूरी जानकारी साझा की है।

पोंडी-बिलासपुर मार्ग की ओर जाने वाला परिवर्तित मार्ग :

कवर्धा से पोंडी-बिलासपुर मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों को राजमहल चौक समनापुर बरपेला टोला, रेंगाखार से डायवर्ट कर सिंघनपुरी (कवर्धा-बिलासपुर) मेन रोड जा सकते हैं। कवर्धा से रवेली मार्ग की ओर जाने वाली गाड़ियों को राजमहल चौक समनापुर से बरपेलाटोला, रेंगाखार से डायवर्ट कर सिंघनपुरी (कवर्धा-बिलासपुर) मेन रोड से जोराताल से रवेली जा सकते हैं। महायज्ञ में पं. प्रदीप मिश्रा के आगमन को देखते हुए विशेष तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लोगों को परेशानी न हो इसलिए वालंटियर की भी तैनाती की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT