रायगढ़ में पेपर मिल ने उगला जहर गैस रिसाव
रायगढ़ में पेपर मिल ने उगला जहर गैस रिसाव  Syed Dabeer-RE
छत्तीसगढ़

रायगढ़ में पेपर मिल ने उगला जहर गैस रिसाव से मजदूरों की हालत गंभीर

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकटकाल के बीच तेजी से बढ़ रहे है हादसे, हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से गैस लीक होने का हादसा सामने आया है। बता दें कि जहरीली गैस कांड होने से 7 मजदूर घायल हो गए हैं और इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुई घटना :

बड़ा हादसा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सामने आया है जानकारी के मुताबिक रायगढ़ में एक पेपर कारखाना मे ये हादसा हुआ है। बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान पेपर मिल भी बंद था इस कारखने में मजदूरों को सफाई करने के लिए भेजा गया था। इस दौरान पेपर मिल में जहरीली गैस का रिसाव हुआ और ये बड़ी घटना हुई।

हादसे में 7 मजदूर आये चपेट में :

खतरनाक रासायनिक जहरीली गैस लीकेज होने से पेपर कारखाना की सफाई करने के लिए गए मजदूर चपेट में आ गए। बता दें कि जब ये हादसा हुआ तब सभी मजदूर एक टैंक की सफाई कर रहे थे। गंभीर मजदूरों को रायपुर रेफर किया गया है। जहरीली गैस से घायल मजदूरों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आपको बता दें कि एक दिन में देश में दूसरा गैस हादसा हुआ है, इस संकट के बीच जहां विशाखापट्टनम में जहरीली गैस के रिसाव की खबर ने हड़कम्प मचा रखा है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी जहरीली गैस रिसाव की खबर मिलते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT