राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रात्रिकालीन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर मनरेगा कार्य स्थल पर लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं होने पर चार पंचायत सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है।
पुलिस अधीक्षक बालाजी राव कल कोतवाली थाने के आकस्मिक निरीक्षण को पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक नमिता टेकाम, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन, आरक्षक महाराणा प्रताप भुआर्य व परशुराम बैद्य को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।
निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र होगा। दो दिन पूर्व भी एसपी ने औचक निरीक्षण कर फरसगांव में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था।
दूसरी कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ देवनाराण कश्यप ने की है। वे जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम के मनरेगा कार्य स्थल बड़ेराजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत के कुंजरा के निरीक्षण को पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित रहने, लापरवाही बरतने और आदेश से अधिक संख्या में मजदूरों से काम लेने पर चैतराम सोरी सचिव ग्राम पंचायत गम्हरी, फरसूराम मरकाम सचिव संलग्न कार्यालय जनपद पंचायत बड़ेराजपुर और जनपद पंचायत माकड़ी के अंतर्गत रामलाल मौर्य सचिव ग्राम पंचायत बड़ेघोड़सोडा को निलंबित कर दिया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।