पुलिस ने किया देह व्‍यापार का पर्दाफाश
पुलिस ने किया देह व्‍यापार का पर्दाफाश Social Media
छत्तीसगढ़

तीन स्पा सेंटरों में पुलिस ने मारा छापा, अवैध रूप से काम करती थी दूसरे प्रदेशों की युवतियां

Deeksha Nandini

Raid in Spa centers: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में लंबे समय से कई अवैध स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे, जिन्हे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस धंधे में शहर के कई नामचीन लोग भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार स्पा सेंटर संचालन कराने में कुछ पुलिसकर्मी भी सक्रिय हैं। इसी बीच सरगुजा पुलिस ने शहर में संचालित 3 स्पा सेंटरों पर छापा मारकर कार्रवाई की।

दस्तावेजों की जांच

सरगुजा पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों से काम करते 12 लड़कियां मिली हैं, जो दूसरे प्रदेशों से आकर यहां अवैध रूप से काम कर रहीं थीं। पुलिस अभी इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है वहीं वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं करने पर तीनों स्पा सेंटर संचालकों को नोटिस भी थमाया गया है।

विशेष टीम का किया गठन :

शिकायत पर पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर स्पा सेंटर के सम्बन्ध में वैध लाइसेंस एवं कार्यस्थल पर महिला लैंगिक शोषण अधिनियम के तहत नियमों के पालन की जांच की गई। विशेष पुलिस टीम द्वारा गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित 1 एवं कोतवाली अंतर्गत 2 स्पा सेंटरों में छापा मारा गया।

बांग्लादेश और कोलकाता की लड़कियां शामिल :

भिलाई स्थित सूर्या मॉल में अवैध रूप से संचालित एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारकर बांग्लादेश एवं कोलकाता की 8 लड़कियों व आधा दर्जन युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस को शिकायत मिली थी कि अंबिकापुर में भी कई स्पा सेंटर अवैध रूप से संचालित हैं।

स्पा सेंटर बंद करने के निर्देश :

स्पा सेंटरों के संचालकों द्वारा स्पा के सम्बन्ध मे कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। इन सेंटरों से दूसरे प्रदेशों की 12 युवतियों को बरामद किया गया। इसके बाद टीम ने संचालकों को अस्थाई रूप से स्पा सेंटर बंद करने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT