विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में किया पेश
विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में किया पेश Raj Express
छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों की रिमांड खत्म, विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में किया पेश

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की रिमांड हुई ख़त्म।

  • विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में किया पेश।

  • ईडी कुछ और दिनों की रिमांड बढ़ाने का दे सकती है आवेदन।

  • ED ने प्रदेश के दो जिलों रायपुर और भिलाई में छापेमारी की कार्रवाई की थी।

Mahadev Satta App Case: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनकी आज रिमांड ख़त्म हो गई है। पुलिस उन्हें ने आज कोर्ट में पेश किया है। चारों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार, ईडी चारों आरोपियों की कुछ और दिनों की रिमांड बढ़ाने का आवेदन दे सकती है।

पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सट्टेबाजी का आरोपी सतीश चंद्राकर और हवाला कारोबारी बंधु अनिल,सुनील दम्मानी की 6 दिन की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में ईडी ने पेश किया है। हाल ही में ED ने प्रदेश के दो जिलों रायपुर और भिलाई में छापेमारी की कार्रवाई की थी। जिसमें ईडी ने वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को अपने शिकंजे में लिया है।

ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया था कि, महादेव एप से आरोपियों ने बेटिंग करवा करके बहुत सारा पैसा कमाया है। इंडिया में बहुत अलग-अलग लोगों को पैसा ट्रांसफर किया गया है। विदेश में भी इसका ट्रांसफर हुआ है। उससे रिलेटेड एक एफआईआर मोहन नगर थाना दुर्ग में दर्ज की गई थी। जिसके अंतर्गत मनी लांड्रिंग इन्वेस्टिगेशन प्रारंभ किया गया। एक ईसीआईआर रजिस्टर करके 2022 में उसका इन्वेस्टिगेशन चल रहा था। इसमें जो कुछ प्रारंभिक परिणाम आए। उसके संबंध में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। कुछ लोगों के घर में सर्चिंग की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT