CM बघेल ने दिए स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश
CM बघेल ने दिए स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की मार, CM बघेल ने दिए स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश

Sudha Choubey

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसको देखते हुए स्कूलों को खोलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में 16 जून से खुलने वाले स्कूल अब नहीं खुलेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जून तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए है। इसके बाद जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी आदेश जारी किया जाएगा।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बुधवार को गर्मी छुट्टी को बढ़ाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब भीषण गर्मी की वजह से सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी के लिए निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आज यह निर्देश देते हुए कहा कि, "भीषण गर्मी में स्कूल खोलने से बच्चों को काफी परेशानी होगी और उनके स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है।" उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों में 26 जून तक बन्द रखने के निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया हैं।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में धीरे से मानसून आ रहा है। सुबह तेज धूप के बाद भी शाम तक बारिश होती है। इसके अलावा दिन में भी बादल छाए रहते हैं। मौसम विभाग ने बताया कि रायपुर में 24 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है। या इससे पहले भी हो सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि, चक्रवाती क्षेत्र अब समुद्र तल से 0.9 किमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में भी बुधवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT