रायपुर आ रहे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा
रायपुर आ रहे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

रायपुर आ रहे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा

Sudha Choubey

रायपुर, छत्तीसगढ़। उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आने वाले हैं। अधिवक्ता संघ रायपुर के आमंत्रण पर वे रायपुर आ रहे हैं। रायपुर अधिवक्ता संघ ने उनके आगमन को लेकर जिला न्यायालय परिसर रायपुर में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया है।

बता दें कि, जस्टिस प्रशांत मिश्रा पहले छत्तीसगढ़िया हैं, जो इस सर्वोच्च पद पर सुशोभित कर रहे हैं। रायपुर के अधिवक्ता संघ अनुसार, यह बहुत ही गर्व की बात है। आज होने वाले उनके आगमन और सम्मान कार्यक्रम में रायपुर अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य शामिल रहेंगे। कोर्ट परिसर में आज दोपहर कक्ष क्रमांक 210 न्यायालय परिसर पर उनकी अगुवानी और सम्मान का कार्यक्रम होगा। अधिवक्ता संघ रायपुर के सचिव ने सभी सदस्यों से आयोजन में शिरकत करने की अपील की है।

वहीं, अगर प्रशांत मिश्रा के बारे में बात करे, तो जस्टिस प्रशांत मिश्रा का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ है। उनके दिवंगत पिता विद्याधर मिश्रा रायगढ़ कोर्ट में वकील थे। पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रशांत मिश्रा ने भी बीएससी करने के बाद गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली। फिर रायगढ़ जिला अदालत में प्रैक्टिस करते करते जबलपुर हाईकोर्ट में भी वकालत करने लगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य और हाईकोर्ट बनने के बाद बिलासपुर आ गए और यहां बड़े वकील के रूप में पहचान बना ली।

प्रशांत मिश्रा दो साल तक छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रहे। साल 2005 में वे सीनियर एडवोकेट बन गए थे। एडवोकेट रहते हुए प्रशांत मिश्रा स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी रहे है। फिर बाद में उन्हें महाधिवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। उन्हें राज्य सरकार ने 2007 में महाधिवक्ता नियुक्त किया। इस दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निभाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT