पुलिस हुई गुमराह
पुलिस हुई गुमराह Social Media
छत्तीसगढ़

TikTok वीडियो के चक्कर में बना मजाक, पुलिस हुई गुमराह

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देश भर में TikTok काफी लोकप्रिय हो चुका है और इसके प्रशंसकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। टिक-टॉक पर केवल युवा ही नहीं, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी मनोरंजक वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं, इसके लिए क्या-क्या कदम उठा रहे रहे सोच भी नहीं सकते हैं, आइये हम आपको बताते हैं कि टिक-टॉक का जुनून कैसे लोगों के सर चढ़ा हुआ है, हाल ही में एक और टिक-टॉक का मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आया है।

मर्डर की थीम पर टिकटॉक वीडियो बना रही थी टीम

छत्तीसगढ़ के भिलाई में मर्डर की थीम पर चेहरे पर रंग लगाकर Tik Tok वीडियो बना रही थी टीम, फोटो में एक युवक के माथे से खून बहते दिख रहा था, तभी क्रू मेंबर ने चेहरे पर लगे रंग की फोटो वायरल कर बताया हो गई हत्या, फोटो में युवक के माथे से खून बहते दिख रहा था।

जानकारी के अनुसार

पुलिस जयंती स्टेडियम के आसपास युवक का शव मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना मिलते ही पुलिस शव की तलाश में स्टेडियम के आसपास छानबीन करने पहुंच गई। पुलिस घंटों तक छानती रही ख़ाक, लेकिन युवक का शव नहीं मिला। पुलिस ने छानबीन करते हुए युवक के घर पहुंची, वह आराम से सोता मिला। इस मामले में पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसे थाने लेकर आई। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

बना रहे थे 'Tik Tok' वीडियो, कर बैठे हादसा

इससे पहले भी Tik Tok हादसे का मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया था, उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में टिकटाक वीडियो बनाने के दौरान हादसा हो गया था। वीडियो बनाते समय हादसे में चार लोग घायल हो गए थे । आक्रोशित लोगों ने वीडियो बनाने वाले एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT