गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बलरामपुर पुलिस का नाम
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बलरामपुर पुलिस का नाम Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले ने रचा नया इतिहास, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बलरामपुर पुलिस का नाम

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से आई बड़ी खबर।

  • छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले ने रचा नया इतिहास।

  • गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ बलरामपुर पुलिस का नाम।

बलरामपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, बलरामपुर जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। दरअसल, मंगलवार को 15 अगस्त के अवसर पर पुलिस की पहल से जिले भर में 325 गांव में 650 टीमों की ओर से वॉलीबॉल का मैच खेला गया। इसके लिए पुलिस विभाग ने सभी टीमों को खेल किट का भी वितरण किया था। इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी जिले में मौजूद थी, जिनकी ओर से पुलिस के इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया।

बता दें कि, गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दिया है। इस आयोजन की तैयारी बलरामपुर पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से की जा रही थी। जिले के सभी थाना व पुलिस चौकी क्षेत्र के कुल 325 गांव में ग्राम खेल समिति का गठन किया गया था। इन समितियों में प्रत्येक ग्राम के 15 से 20 युवाओं को जोड़ा गया था।

इन समितियों को खेल सामग्री का वितरण बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह ने किया था। वहीं, वालीबाल, नेट, गणवेश का वितरण किया गया था। इसके अलावा 50 गांव ऐसे थे जहां फुटबाल के प्रति रुझान था, उन्हें फुटबाल और उससे जुड़ी खेल सामग्री प्रदान की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT