CM बघेल के आज के कार्यक्रम
CM बघेल के आज के कार्यक्रम  Raj Express
छत्तीसगढ़

आज सीएम बघेल की बिलासपुर विधानसभा में लगेगी चौपाल, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Deeksha Nandini

Bhet Mulakat Karyakram: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) शनिवार को बिलासपुर विधानसभा (Bilaspur Assembly) क्षेत्र में भेंट-मुलाकात में शामिल होंगे। सीएम बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड (Raipur Police Line helipad) से आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सीएम बघेल बिलासपुर के बिलसा देवी केंवट एयरपोर्ट (Bilsa Devi Kenvat Airport) पहुंचेंगे।

सलाना उर्स कार्यक्रम में होंगे शामिल :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर विधानसभा में 11.35 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चकरभाटा कैम्प (Chakarbhata Camp) में छत्तीसगढ़ सनाडय क्षत्रिय (Chhattisgarh Sanadya Kshatriya) कुर्मी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पुलिस ग्राउण्ड बिलासा गुड़ी में हजरत मदार शाह बाबा (Hazrat Madar Shah Baba) के सलाना उर्स कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इसके अलावा सीएम बघेल आज तारबहार में आईसीसीसी बिल्डिंग (ICCC Building), स्वामी आत्मानंद मल्टीपर्पज स्कूल (Swami Atmanand Multipurpose School) और एमएलसीपी बिल्डिंग (MLCP Building) का उद्धघाटन करेंगे। इसके बाद वे अरपा विकास प्राधिकरण (Arpa Development Authority) की बैठक में शामिल होंगे।

स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री स्कूल का करेंगे उद्घाटन :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 2.30 बजे हरदेव लाल भगवती मंदिर में दर्शन करने के बाद दोपहर 2.45 बजे लाल बहादुर शास्त्री प्रांगण (Lal Bahadur Shastri Courtyard) पहुंचेंगे और स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री स्कूल (Swami Atmanand Lal Bahadur Shastri School) का उद्धघाटन करेंगे तथा भेंट-मुलाकात में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल शाम 4 बजे एसईसीएल बसंत विहार गेस्ट हाउस (SECL Basant Vihar Guest House) में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट-मुलाकात करने के बाद शाम 5.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT