आज डिप्टी सीएम TS सिंहदेव भरेंगे नामांकन
आज डिप्टी सीएम TS सिंहदेव भरेंगे नामांकन Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

आज डिप्टी सीएम TS सिंहदेव भरेंगे नामांकन, CM बघेल और कुमारी शैलजा के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज भरेंगे नामांकन।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कुमारी शैलजा के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन।

  • खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश में दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी हैं। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिला निर्वाचन कार्यालय में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

बता दें कि, आज अंबिकापुर जिला निर्वाचन कार्यालय में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इनके अलावा यहां खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल होंगे। नामांकन के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित आम सभा को सभी कांग्रेस के दिग्गज नेता संबोधित करेगें।

जानकारी के लिए बता दें कि, आज शुक्रवार को अंबिकापुर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में कांग्रेस ने आम सभा का आयोजन भी किया है, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन के बाद सभी कांग्रेसी नेता शिरकत करेंगे। इस मेगा चुनावी रैली के जरिये कांग्रेस पार्टी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है।

बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए आज सुबह 11 बजे समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी बड़ी नामांकन रैली निकालेगी। जो शहर के कई मार्गों से होते हुए घड़ी चौक पहुंचेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT