मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला
मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला Raj Express
छत्तीसगढ़

आज से शुरू होगी रायपुर मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Deeksha Nandini

Raipur Medical College Workshop: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (Pandit Jawaharlal Nehru Memorial Medical College) एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बीएचयू (Banaras Hindu University), दिल्ली और रायपुर के विशेषज्ञ विभिन्न गंभीर बीमारियों को लेकर जानकारी देंगे।

व्यावहारिक सुझाव के साथ देंगे जानकारी :

दो दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञ गर्भावस्था में उच्च रक्तचाप संबंधी विकार (Hypertensive), गर्भावस्था में सेप्सिस (Sepsis in Pregnancy) (गंभीर संक्रमण), प्रमुख प्रसूति रक्तस्राव, हृदय रोग (Heart Disease), गुर्दे की चोट (Kidney Injury), मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रबंधन तथा आपातकालीन स्थितियों में नवजात शिशु के त्वरित प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर 28 एवं 29 मई को दो दिवसीय कार्यशाला (Two Day Workshop) का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में दिल्ली, बीएचयू और रायपुर के विशेषज्ञ (Experts) गंभीर रूप से बीमार गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) के परिवहन और उन्हें उच्च केंद्रों में रेफर करने के बारे में भी जानकारी देंगे। वे इस संबंध में व्यावहारिक सुझाव भी देंगे।

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया (Dr. Tripti Nagaria) कार्यशाला की निदेशक और दिल्ली के क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सिमंत कुमार झा (Dr. Simant Kumar Jha) पाठ्यक्रम निदेशक हैं। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल और एनेस्थिसियोलॉजी (Anesthesiology) और पेन मेडिसिन विभाग की प्राध्यापक डॉ. जया लालवानी (Dr. Jaya Lalwani) पाठ्यक्रम समन्वयक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT