छत्तीसगढ़ में होगा बजरंग दल बैन
छत्तीसगढ़ में होगा बजरंग दल बैन RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में होगा बजरंग दल बैन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा दावा

Raj News Network

राज एक्सप्रेस। बता दे की आगामी कर्णाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था की अगर हमारी सरकार बनती है तो हम बजरंग दल (Bajarang Dal) को बैन कर देंगे। अब यह मुद्दा कर्नाटक से निकल कर भारत के कई चुनावी राज्यों तक पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान

बजरंग दल को बैन करने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, 'यहां बजरंगियों ने जो गड़बड़ की है, उसको हम लोगों ने ठीक कर दिया है। ज़रूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।'

कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने की बात को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में उग्र प्रदर्शन किया था। सैकड़ों की संख्या में आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर का घेराव किया और कार्यलय में पत्थरबाजी करते हुए जमकर तोड़फोड़ की थी।

बीजेपी नेता सतीश पूनियां साधा कांग्रेस पर निशाना

कांग्रेस के इस एलान के बाद से विपक्षी दल लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। राजस्थान में बीजेपी नेता सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने बीते दिन कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस और बीजेपी में यही अंतर है कि बीजेपी देश के खिलाफ षडयंत्र रचने वाली संस्थाओं पर चोट करती है और कांग्रेस राष्ट्रवाद की बात करने वाली संस्थाओं पर।'

मध्य प्रदेश PCC चीफ कमलनाथ ने दिया बयान

मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरने की कोशिश की एमपी के गृहमंत्री ने PCC (Pradesh Congress Committee) चीफ कमलनाथ को पत्र लिखकर सवाल किया कि वह कांग्रेस के इस निर्णय के पक्ष में हैं या विपक्ष में। इसपर कमलनाथ ने जवाब दिया, 'नफरत फैलाने वाले संगठनों पर बैन की बात तो सुप्रीम कोर्ट ही करता है, इसमें नया क्या है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT