chemical factory Explosion in Raigad  Maharashtra
chemical factory Explosion in Raigad Maharashtra Social Media
भारत

महाराष्ट्र : रायगढ़ में रसायन फैक्टरी में हुआ अचानक विस्फोट

Author : Kavita Singh Rathore

रायगढ़। देश में जहां एक तरफ कोरोना कोहराम मचा रहा है, वहीं इस बीच कई राज्यों से लगातार बड़े-बड़े हादसे होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, आज यानि गुरुवार को एक नया मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से सामने आया है। इस घटना के तहत रायगढ़ जिले की एक रसायन फैक्टरी में अचानक विस्फोट होने से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।

रसायन फैक्टरी में विस्फोट :

दरअसल, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार की देर रात अचानक ही एक रसायन फैक्टरी में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि, छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। हालांकि, अब तक रसायन फैक्टरी में विस्फोट होने का कारण का पता नहीं चला है। विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही पुलिस कुछ ही देर में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बचाव का कार्य शुरू कर दिया। पुलिस फिलहाल विस्फोट होने के कारण का पता लगाने में जुटी है।

घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती :

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को तुरंत जिले के पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताते चलें, इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि, 'मुंबई से 70 किलोमीटर दूर स्थित खोपोली उपनगर के सजगांव औद्योगिक क्षेत्र के ढेकु में देर रात ढाई बजे के आसपास एक फैक्टरी में धमाका हुआ, जिसके बाद परिसर में आग लग गई। जिसमें इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।'

अधिकारी ने बताया :

अधिकारी ने बताया है कि, 'अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने तथा बचाव अभियान शुरू किया। बता दें, विस्फोट के चलते लगी आग को बुझाने का काम सुबह तक जारी रहा। पुलिस का कहना है अब तक दो लोगों को मृत घोषित किया जा चुका है। अब तक यह नहीं पता लग पाया है कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT