बच्चों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बांध मनाया रक्षाबंधन पर्व
बच्चों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बांध मनाया रक्षाबंधन पर्व Social Media
भारत

बच्चों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बांध मनाया रक्षाबंधन पर्व

News Agency

सिरसा। हरियाणा में सिरसा स्थित सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सैनिकों के साथ पारंपरिक रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैनिकों के सम्मान में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्या पूनम अरोड़ा, निर्देशिका अल्का मोंगा व मीनू सभ्रवाल ने सभी सैनिकों को गुलदस्ते देकर उनका भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में गीता शर्मा ने रक्षाबंधन के त्योहार को मनाने के पीछे के इतिहास के बारे में बताया और विद्यार्थियों से इससे संबंधित प्रश्न पूछे। इसके बाद कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूबेदार राम कुमार सिंह (इजरायल बॉर्डर पैरा कमांडो), यादविन्द्र सिंह नैबसिंह (कारगिल युद्ध), हरप्रीत सिंह (स्पेशल टॉस्क फोर्स) व संजीव कुमार (पैरा कमांडो) के बारे में विद्यार्थियों को परिचित करवाया गया। वहीं इस अवसर पर सैनिकों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किए। इसके बाद देश की रक्षा करने वाले इन सैनिक भाइयों को कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं की छात्राओं ने तिलक लगाकर राखी बांधी। इस अवसर पर कक्षा छठी की छात्रा शायरा ने रक्षाबंधन पर आधारित कविता और कक्षा पांचवी की छात्रा सारा ने रक्षा बंधन का महत्व विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। स्कूल की छात्राओं ने अपने भाइयों को राखी बाँधते हुए लघु नाटिका प्रस्तुत की।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम अरोड़ा और निर्देशिका अल्का मोंगा ने कहा कि हमारे भाई जिस तरह से अपनी बहनों की हर मुसीबत की घड़ी में रक्षा करते हैं। उसी तरह हमारे देश के सैनिक भी पूरे देश के सम्मान की रक्षा करते हैं। हमे कभी भी उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT