CHSE Odisha 12th Arts Result 2020
CHSE Odisha 12th Arts Result 2020 Social Media
भारत

CHSE Odisha 12th Arts Result 2020: ओडिशा 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी

Author : Priyanka Sahu

CHSE Odisha 12th Arts Result 2020: ओडिशा बोर्ड द्वारा आज 5 सितंबर को काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) कक्षा 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। कोरोना महामारी के हालातों के कारण इस वर्ष 2020 में बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने में देरी हुई है।

CHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट :

अब इस वर्ष परीक्षा देने कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीमके सभी स्टूडेंट्स CHSE की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in orissaresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। इस बार 12वीं आर्ट्स में 1.48 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। स्टूडेंट्स के पास प्रतिशत-

  • आर्ट्स में कुल 67.56% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

  • वोकेश्नल में 57.53% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

जानकारी के लिए बताते चले, स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए chseodisha.nic.in या फिर orissaresults.nic.in की लिंक पर क्लिक करें, अब उसमें मांगी गई जानकारी यानी रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

बता दें कि मार्च में आयोजित इस परीक्षा के दौरान करीब 2.18 लाख स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल हुए थे। कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाईं थी, अब इन परीक्षाओं के अंंक स्पेश्ल असेसमेंट स्कीम के आधार पर दिए जाएंगे। वहीं, ओडिशा बोर्ड ने आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट से पहले ही कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीमों का रिजल्ट जारी कर चुका है। इस दौरान ओडिशा 12वीं साइंस रिजल्ट में इस वर्ष 68,374 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं यानि इस वर्ष की परीक्षा में कुल 70.21 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का कुल रिजल्ट 74.95 फीसद था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT