दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगी सिनेमा हॉल और मल्‍टीप्‍लेक्‍स खोलने की छूट
दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगी सिनेमा हॉल और मल्‍टीप्‍लेक्‍स खोलने की छूट Twitter Video
भारत

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगी सिनेमा हॉल और मल्‍टीप्‍लेक्‍स खोलने की छूट

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। भारत में पिछले महीनों कोरोना का प्रकोप जोरों पर था। हालांकि, हर दिन कोविड-19 के हजारों नए मामले सामने आ ही रहे हैं। ऐसे में शनिवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सिर्फ राज्य के मामलों को मद्देनजर रखते हुए कई छूट देने का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के तहत अन्य कई स्थानों को खोलने की छूट दे दी गई है।

दिल्ली में मिली कईं छूट :

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण काफी कम होता नजर आरहा है। मामलों में भी काफी कमी दर्ज की गई है। यहां दिनभर का आंकड़ा अब 66 तक आ पहुंचा है। इसी के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में अब छूट देते हुए सिनेमा घरों, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति देदी है। हालांकि, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इन्हें 50% क्षमता के साथ हो खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा अंतिम संस्कार और शादी में गेस्ट की संख्या को 100 पर ही सीमित रखा गया है। इस बारे में DDMA ने एक बयान जारी कर कहा है कि, 'अभी स्कूल नहीं खुलेंगे और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेगी।' मतलब साफ़ है कि, राज्य में अभी स्कूल नहीं खोले जाएँगे।

दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा ?

रेस्टोरेंट और बार को भी 50% क्षमता के साथ खोलने के ही आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में स्पा सेंटरों को भी कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है। इस शर्त के तहत स्पा में सिर्फ ऐसे कर्मचारी काम कर सकेंगे, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और यदि कोई ऐसा कर्मचारी काम करना चाहता है जिसका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उसे हर 14वें दिन कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी, और उसकी रिपोर्ट स्पा सेंटर में काम करने के दौरान अपने साथ रखनी होगी। इसके अलावा जो लोग स्पा सेंटरो में आएंगे उनसे डिक्लेरेशन भरवाया जाएगा कि वो अभी कोविड से संक्रमित नहीं हैं। साथ ही अगर पहले कभी संक्रमित हुए हैं तो कब नेगेटिव हुए हैं। इस प्रकार की पूरी जानकारी देनी होगी।

गौरतलब है कि, DDMA द्वारा इससे पहले 28 जून से सिटी पार्क, गार्डन, गोल्फ कोर्स और बैंक्वेट हॉल के अलावा जिम (Gym) और योग संस्थानों को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT