Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही
Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही Social Media
भारत

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही

Author : Priyanka Sahu

उत्तराखंड, भारत। मानसून का मौसम है, ऐसे में कई राज्‍यों में झमाझम बारिश आफत बन कर आई है। कोरोना के संकटकाल में प्राकृतिक आपदा भी कहर बरपा रही हैं। अब उत्‍तराखंड में हो रही लगातार झमाझम बारिश आफत बनकर टूटी है, यहां उत्तरकाशी में बादल फटने (Uttarkashi Cloud Burst) की भी घटना हुई है।

उत्तरकाशी के मांडो गांव में फटा बादल :

दरअसल, उत्तराखंड में पिछले काफी दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसी बीच कल देर रात के समय इस राज्‍य उत्तराखंड में उत्तरकाशी के मांडो गांव में बादल फटने (Cloud Burst) से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं, हालांकि गांव के लोगों को मदद मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

CM धामी ने राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए :

इस दौरान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड के CM पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा- रविवार शाम उत्तरकाशी जनपद के ग्राम कंकराड़ी, मांडों में अतिवृष्टि/बादल फटने की दुःखद घटना हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं, ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूं।

मांडो गांव में बादल फटने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग लापता हो गए हैं। इनकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गांव में ही तीन अन्य लोग गणेश बहादुर, रविन्द्र और रामबालक यादव इस हादसे में हो गए हैं। तीनों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंगा प्रसाद

पानी घुसने से मचा हड़कंप :

इसके अलावा उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है, इसके चलते कुछ जगहों पर जलजमाव है और नदियां उफान पर है। बताया जा रहा है कि, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं, जबकि बादल फटने से निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुसने से हड़कंप मचा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT