पंजाब के गुरदासपुर में CM केजरीवाल की जनसभा- किए यह 5 बड़े ऐलान
पंजाब के गुरदासपुर में CM केजरीवाल की जनसभा- किए यह 5 बड़े ऐलान Rajexpress
भारत

पंजाब के गुरदासपुर में CM केजरीवाल की जनसभा- किए यह 5 बड़े ऐलान

Priyanka Sahu

पंजाब, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब के दौरे पर जा रहे हैं, आज भी वे पंजाब में ही है। इस दौरान उन्‍होंने हनुमान चौक, गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।

गुरदासपुर में CM केजरीवाल की 5 बड़ी गारंटी -

गुरदासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए CM अरविदं केजरीवाल द्वारा पंजाब को आगे ले जाने के लिए 5 कदम उठाने की बात कही है। उन्‍होंने आज गुरदासपुर में यह 5 बड़ी गारंटी का ऐलान किया है-

  1. पंजाब में अच्छे पुलिस अफसरों को लाएंगे

  2. बेअदबी के हर कांड की जांच करवा सजा दिलवाएंगे

  3. बॉर्डर की सुरक्षा करेंगे

  4. लेटेस्ट हथियारों से पुलिस को लैस करेंगे

  5. सभी धर्म स्थानों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी

कांग्रेस सरकार वोट बटोरने के लिए गंदी राजनीति कर रही हैं :

इस दौरान CM अरविदं केजरीवाल ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए यह भी कहा- कांग्रेस नेताओं ने नशा खत्म करने के लिए पवित्र गुटका साहिब जी की कसम खाई थी, लेकिन नशा खत्म नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार चुनाव से पहले मजीठिया के खिलाफ सिर्फ पर्चा कर नौटंकी और वोट बटोरने के लिए गंदी राजनीति कर रही हैं। अगर अकाली दल, कांग्रेस सरकारों ने बेअदबी के Masterminds को पकड़ा होता तो आज बेअदबी की घटनाएं ना होती। कांग्रेस की पंजाब सरकार कमज़ोर सरकार है जो दोषियों को पकड़ने की जगह आपस में ही लड़ने में लगी हुई।

आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो हम 6 महीने में पंजाब से नशा खत्म कर देंगे।
दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल

CM केजरीवाल ने बताया- 2015 में हुए बेअदबी कांड में आज तक दोषियों को सजा नहीं मिली। पंजाब की सरकारें संदेश दे रही हैं कि ये चलता रहेगा, हम कुछ नहीं करेंगे और हम तुम्हारे साथ खड़े हैं। पुलिस भर्ती पैसे ले-देकर होती है, हम इसे और पुलिस के कामकाज में दखल को बंद करेंगे। बेअदबी और बम ब्लास्ट के सभी पुराने कांड की जांच कराएंगे और मास्टरमाइंड को जेल में चक्की पिसवाएंगे। बॉर्डर के एक-एक इंच की सुरक्षा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT