गुजरात में CM केजरीवाल की अभिभावक-शिक्षक टाउन हॉल बैठक
गुजरात में CM केजरीवाल की अभिभावक-शिक्षक टाउन हॉल बैठक Social Media
भारत

गुजरात में CM केजरीवाल की अभिभावक-शिक्षक टाउन हॉल बैठक, दिया यह संदेश

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात में है। इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने वडोदरा में शिक्षा संवाद किया और कहा, दिल्ली की शिक्षा क्रांति में हमारे पैरेंट्स और टीचर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। गुजरात में भी ये हो सकता है, टाउनहॉल मीटिंग में गुजरात के पैरेंट्स-टीचर्स से बात करने आज वडोदरा आया हूं।

गुजरात के वडोदरा में पहली बार शिक्षा संवाद हो रहा :

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अभिभावक-शिक्षक टाउन हॉल बैठक में कहा- गुजरात के वडोदरा में पहली बार शिक्षा संवाद हो रहा है। शिक्षा संवाद ना हो इसके लिए इन्होंने एक-एक करके 13 Hall वालों को धमका कर बुकिंग Cancel करवाई अब गुजरात में अच्छे School भी बनेंगे और अच्छी शिक्षा भी मिलेगी। रोक सको तो रोक लो।

ये शर्म की बात है कि आज हमारे देश के बच्चे Medical की पढ़ाई के लिए Ukraine जाते हैं। कभी भारत के Nalanda विश्वविद्यालय में दूसरे देशों के बच्चे पढ़ने आते थे, हमें फ़िर से ऐसा माहौल तैयार करना है जहां दूसरे देशों के बच्चे यहां पढ़ने आये।
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मैं कहता हूँ कि देश और Gujarat के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए तो दोनों पार्टियां मिलकर मुझे गालियां देती हैं। ये चाहते हैं कि आपके बच्चे अनपढ़ रहें। ताकि इनका Vote Bank बना रहे। मुझे वोटबैंक नहीं, मुझे शिक्षित-समृद्ध भारत चाहिए।

AAP आएगी, आपके बच्चों का भविष्य बनेगा, School बनेंगे इनको Vote दोगे, भ्रष्टाचार चलता रहेगा हम आप की तरह ही आम लोग हैं अन्ना जी कहते थे अरविंद राजनीति कीचड़ है मैं कहता अन्ना जी इस कीचड़ में कूद कर ख़ुद ही झाड़ू से सफ़ाई करनी पड़ेगी।

बता दें कि, इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर यह कहा था कि, ''गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों को मैं गारंटी देता हूँ कि हमारी सरकार old pension scheme लागू करेगी। Gujarat के सरकारी कर्मचारी कई दिनों से व्यग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि Old Pension Scheme लागू की जाए। भगवंत मान जी ने Punjab में OPS लागू करने की तैयारी के आर्डर दे दिए हैं। हम गुजरात में भी सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT